How To Apply For Voter id Card in Online:
Voter ID Card In Online: आप सभी जानते होंगे की 18 साल से उपर के व्यक्ति को Voter id कार्ड बनाना जरुरी है वैंसे तो आज के समय Voter id कार्ड ज्यादा काम नहीं आता। बस इसको वोट डालने के लिए यूज़ किया जाता है जैसे की हमे पता है हम एक लोकतंत्र देश में रहते है इस लिए हर व्यक्ति का वोट डालना जरुरी है चलो डिटेल में जानते है की आप घर बैठे Online Voter ID Card कैसे बनवा सकते है
![]() |
How To Apply For Voter id Card in Online |
How To Apply Voter ID Card Step by Step
1 सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करके NVSP.IN की साइट ओपन करनी होगी । साइट ओपन होते ही आपके सामने (National Voters Services Portal) साइट का Dashboard आ जायेगा। राइट साइड में दिए गऐ रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है2 क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको इस फॉर्म को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालते समय ये ध्यन रखे की जो मोबाइल नंबर दाल रहे है वो मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए और आपके पास होना चाहिए। आपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स डालनी है जैसे अपना नाम जीमेल और पासवर्ड ये सब डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करे।
3 रजिस्टर पे क्लिक करते ही आपका आकउंट बन जायेगा और आपके सामने लॉगिन अकाउंट का dashboard आ जायेगा वहां आपको आपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते समय आपको सा कॅप्टचा पूरा करना होगा कॅप्टचा करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करके आपने अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
4 लॉगिन करने के बाद आपके सामने (National Voters Services Portal) साइट का होम पेज आ जायेगा। यहाँ आपको कई सारी Categories Show करेंगी Voter ID कार्ड बनाने के लिए आपको Fresh Inclusion/ Enrollment. वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5 क्लिक करते ही आपके सामने Citizenship का पेज आ जायेगा जहाँ आपसे पूछेगा की आप इंडिया में रहते है या नहीं तो आपको I Reside In India टिक्क करके अपना State Select करना है और Next पर क्लिक करा है
6 इतना करते ही आपके सामने 1 फॉर्म आएगा जहाँ आपको अपना address fill करना है Address में आपको अपनी सभी डिटेल्स अच्छे से डालनी है डिटेल्स में आपको (State,district,house no,area Town/Village ,PIN Code or date of birth ) ये सब डिटेल्स डालनी है
7 डिटेल्स डालने के बाद आपको निचे करना है और आपको आपने Address Proof की फोटो उपलोड करनी है Address Proof में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे आपको जो सही लगे आप वो document अपलोड कर सकते है अपलोड करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है
8 Next करते ही एक ओर फॉर्म आएगा जहाँ आपको अपनी Date of Birth और Address Fill करना है और आपको AGE Proof में कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जो भी डाक्यूमेंट्स आपके पास हो आप उसे अपलोड कर सकते है चाहो तो आप आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर सकते है। अपलोड करने बाद Next पर क्लिक करे।
9 क्लिक करते ही आपके सामने (Your Assembly Constituency) Select करनी है अगर आपको नहीं पता तो अपने घर के किसी Voter ID कार्ड के पीछे देख सकते है Select करने के बाद Next करे।
10 इसके बाद एक फॉर्म ओर आएगा जहाँ आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है पर्सनल डिटेल्स में आपको अपनी और आपने घर के किसी बड़े की डिटेल्स डालनी है। डिटेल्स डालने के बाद आप अपनी फोटो अपलोड करे और Next करे
11 Next करने के बाद Additional Information में अगर आप चाहो तो आपने मोबाइल नंबर और जीमेल दे सकते हो।
12 Declaration में Place Select करके Next कर देना है फिर Submit पर क्लिक करके आपने फॉर्म Submit करे। Submit करते समय आपको पूरा फॉर्म आपके सामने शो हो जायेगा आप एक बार अपनी डिटेल्स चेक कर सकते है
उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी लोगो के लिए फायदामंद साबित होगी।
Thanks.....
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.