What Is Current Account current account kya hai
Current Account: करंट अकाउंट जिसे हम हिंदी में चालू खाते के नाम जानते है । हम बता दे की चालू खाता (Current Account) आम नागरिकों का नही खुलता है इस अकाउंट का इस्तेमाल रोजाना और बड़े बड़े ट्रांसक्शन (Transaction) के लिए किया जाता है। (Current Account) किसी कंपनी या बिजिनेसमेन के लिए सही होता है।
Current Account का सबसे अच्छा फ़ायदा यह होता है कि बैंक इसके ज़रिए (Businessman) कारोबारियों को पैसे देते हैं ताकि उनके बिज़नस में किसी भी तरह की परेशानी न आए।
किसी Current Account से कितनी राशि Over Draft की जा सकती है इसका निर्धारण बैंक खाताधारक के टर्नओवर (Turnover) और मुनाफे आदि को ध्यान में रखकर तय करता है।
Current Account में असीमित मात्रा में लेनदेन की अनुमति के कारण व्यवसायी को अपने वित्तीय ट्रंजेक्शन करने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।
Current Account में खाताधारक को निर्धारित राशी रखना जरुरी है और यह राशि Saving Account ,बचत खाते से ज्यादा होती है। अगर कोई व्यक्ति अपने अकाउंट में निर्धारित राशी से कम रखते है तो उसे बैंक को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है
अगर कोई व्यक्ति किसी कारोबार के लिए Bank में Account खुलवाते हैं, उनके लिए Current Account से अच्छा कोई और Option नहीं होगा।
Net Banking Saving Account बचत खाता की तरह Current Account में भी Net Banking एवं ATM की Free Service दी जाती है|
Net Banking Saving Account बचत खाता की तरह Current Account में भी Net Banking एवं ATM की Free Service दी जाती है|
Current Account open करने के लिए आवश्यक Documents ?
Current Account: करंट अकाउंट open करने के लिए आपके पास निम्न Documents होने चाहिए
1 – PAN Card
2 – Partnership deed (for partnership Firm)
3 – Certificate of incorporation ( for companies)
4 – Cheque for account opening
5 – Address Proof & ID proof
Minimum Balance on Current Account opening
आपको आपने करंट अकाउंट ओपन करने के आपको आपने अकाउंट में एक लिए निचित राशि रखनी जरुरी है यह राशि Rs-5000 से Rs-25000 तक हो सकती ये राशि सभी बैंक के नियमो के अनुसार अलग अलग होती है
What Are The Disadvantages of Current Account :- करंट अकाउंट के क्या नुकसान है
बैंक कई तरह के ट्रांजेक्शन पर शुल्क भी लगाते हैं। मगर इन खातों में मिलने वाली सुविधा को देखते हुए आमतौर पर सभी लोग इसे स्विकार्य करते है।
Thanks......
0 टिप्पणियां
Please do not enter any spam link in the comment box.