Earn Money Online घर बैठे कर पैसे कमाए बिना कोई पैसे लगाए

Earn Money Online घर बैठे कर पैसे कमाए बिना कोई पैसे लगाए

इंटरनेट  दुनिया में आज के टाइम में बहुत लोग आ गए  जिससे की इंटरनेट यूजर की संख्या बड़ चुकी है अब लोगो इंटरनेट का इस्तेमाल केवल News , Social Media ,आदि के लिए ही आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है। 

 आज के समय में लोगो इंटरनेट का इस्तेमाल करके आपने सभी काम ऑनलाइन कर लेते है अब ऐसे लोगो को ऑनलाइन सर्विस देनी पड़ती है ऐसे में कुछ अपनी सर्विस को यूजर को इंटरनेट के द्वारा देते है इसमें बहुत से लोगो जोड़े होते है जो यूजर को उनके जरुरत के हिसाब से उन सर्विस देते है ऐसे में आप भी लोगो को ऑनलाइन सर्विस दे कर पैसे कमा सकते हो


Without Investment Online Business 


आज के समय में सबका सपना होता है की वो आपने कोई बिज़नेस स्टार्ट करके पर कुछ पैसे न होने की वजह से वो आपने सपना पूरा नहीं कर पते। लेकिन अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप शुरुवात में ही अपना बिज़नेस करना है तो आप ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हो। और इसमें बहुत काम ऐसे है जिसमे आपको कोई भी पैसे देने की जरुरत नहीं होती बस आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी और वो सभी के पास होता हैआपके पास भी इस लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है 

Earn Money Online 

ऑनलाइन पैसे earn करने के बहुत सारे तरीके है जिसमे आप काम करके पैसे कमा सकते है आइए जानते है की वो कौन से तरीके है



Become a Youtube

आप सभी youtube को तो जानते होंगे और आपने youtube पर कई सारी वीडियो भी देखी होंगी मगर आपको ये नहीं पता की youtube से पैसे भी कामये जाते है। आप भी youtube पर काम करके पैसे कमा सकते हो जी हाँ आप भी यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करके पैसे earn कर सकते हो। जितने भी youtuber है जो वीडियो अपलोड  सभी यूट्यूब से पैसे कमा रहे है 

यूट्यूब पर आपने चैनल बनाना बहुत ही आसान है  बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देना नही होता। आप भी अपना चैनल बना कर बहुत सारी वीडियो अपलोड कर सकते हो सभी वीडियो खुद की होनी चाहिए किसी और की वीडियो अपलोड करने से आपको कोई फायदा नहीं  आप अपनी खुद की बनाई गई वीडियो ही अपलोड करे। अगर आपका यूट्यूब चैनल पॉपलुर हो जाता है तो आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते है
अगर आपके चैनल पर Google Ads लग जाने के बाद जितने लोगो आपकी वीडियो देंगे।आपकी उतनी कमाई होगी।



Start blogging 

ऑनलाइन बिज़नेस  आसान और लॉन्ग टाइम तक चलने वाला ये सबसे अच्छा तरीका है Blogging का बिज़नेस पूरी दुनिया में फैला  हुआ है 
bloggine मतलब होता है अपनी खुद की वेबसाइट बना कर उसपर अपनी नॉलिज को दूसरे तक पहुंचना इसमें आप किसी टॉपिक पर आपने Blog लिख सकते है चाहे वो एन्जॉयमेंट के लिए हो या फिर किसी ओर टॉपिक पर हो।  
आप फ्री में Blogging start कर सकते है ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Blogger.com आप इससे फ्री में ब्लॉग बना सकते हो।  
इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको बस एक जीमेल की जरुरत होती है एक बार अकाउंट बनने के बाद आप इस पे अनलिमिट ब्लॉग बना सकते हो। 
तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप Google Adsense Apply कर दे। और फिर आपने ब्लॉग पर Google के Ads दिखा कर पैसे कमा सकते हो।

Freelancer 

इंटरनेट के बिज़नेस में फ्रीलांसर भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे काफी अच्छा पैसा कामया जा सकता है इसमें काम करने के लिए किसी चीज़ की जरुरत है तो वो आपका टैलेंट और किसी एक फिल्ड की अच्छी नॉलिज होनी चाहिए जैसे :-Graphic Designing, Website Development, Digital makketing 
hacking , server & Web ,.Etc... 
अगर आपके पास इस टाइप की स्किल है और यदि आपने इन फिल्ड में पहले काम किया है और इसका पोर्टफ़ोलियो बना रखे है तो आप भी Upwork, Fiverr, Truelancer, guru  वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते है जिससे आपको ऑनलाइन काम मिलने लगेगा। इसपे फ्री में प्रोफाइल बना सकते है


Sell Photo Online 

यदि आपको फोटोग्राफी शौक है और आप अच्छी फोटो शूट कर लेते है आपके पास एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन या कैमरा इन सब चीज़ो का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है आजकल लोग दिनभर में कई सारी फोटो खींच लेते है  उन्हें ये  भी पता होना चाहिये की वो फोटो  बेचकर भी पैसे बना सकते है और कोई ज्यादा काम भी नहीं करना होता। 
 यदि आपके पास काफी सारे Photos का Collection है तो आप उन्हें ShutterStock iStockPhoto PhotoBucket Adobe Stock 500px
जैसी कई सारी वेबसाइट पर अपनी फोटो बेच सकते है और पैसे कमा सकते है



Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing ये अब तक का सबसे अच्छा  बिज़नेस है जिसमे आपकी कमाई की कोई लिमटे नहीं होती इससे आप जितना चाहे कमाई कर है इसमें आपको दूसरे के प्रोडेक्ट बेचने होते है और कपीनिया आपको कमीशन देती है आप जितने प्रोडेक्ट सेल करते हो उतना ही आपको कमीशन मिलता है 

अगर आप You Tuber या Blogger हो तो आप Amazon, flipkart, ebay, Cj, Clickbank जैसी वेबसाइट के Affiliate program को ज्वाइन कजर सकते है और आपने ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है इसपर ज्वाइन होना बिलकुल फ्री है 
आप अगर किसी प्रोडेक्ट को सेल करना चाहते है  आप अपनी वीडियो या  ब्लॉग में उसे प्रोडेक्ट के बारे में बता  सकते और  प्रोडेक्ट का Affiliate  लिंक दे सकते है जैसे  लिंक से उस प्रोडेक्ट  ऑर्डर करता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।


Online Surveys

यहाँ आप एक विशेष कंपनी की आवश्यकता के आधार पर छोटे सर्वेक्षणों (Survey)  को पूरा करने में 10 मिनट से 20 मिनट तक का समय लगा सकते हैं। आपको इन सर्वे के प्रशन मे  अपनी पसंद के अनुसार चयन करना होता है और कुछ भी लिखने की आवश्यकता नहीं है। घर से ऑनलाइन सर्वेक्षण में काम करके आप आसानी से  लगभग Rs:50 से  Rs 250  तक प्रति सर्वेक्षण (Survey) कमा  सकते है आप ऑनलाइन सर्वे करने के  गूगल पर सर्च कर सकते है आपको वह बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी। 


Virtual Assistant

एक वर्चुअल असिस्टेंटएक पर्सनल असिस्टेंट की तरह होता है जो बिना किसी शारीरिक रूप से उपस्थित हुए ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकता है।
वह वेबसाइट की देखभाल, परामर्श, लेखन और प्रूफरीडिंग, प्रकाशन सामग्री, विपणन, कोडिंग, वेबसाइट और ऐप विकास, अनुसंधान आदि जैसे कई कार्य कर सकता है।  HireMyMom, MyTasker, Zirtual, uAssistMe,123Employeeजैसी दर्जनों कंपनियां हैं 



Writing Job

लेखन विभिन्न प्रकार की सामग्री के माध्यम से इंटरनेट पर पैसा कमाने का एक और बेहतर तरीका है।  आप ब्लॉग, कंपनियों, संस्थानों, व्यक्तिगत लोगों आदि के लिए लिख सकते हैं। विभिन्नप्रकार के लेखकों को अलग-अलग भुगतान किया जाता है।  आम तौर पर लोगों को 500 शब्द सामग्री लिखने के लिए $ 5 से $ 20 + का भुगतान किया जाता है।यदि आपके पास लेखन कौशल नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और एक स्वतंत्र लेखक बन सकते हैं।  कंटेंट राइटिंग जॉब खोजने के लिए आप अपवर्क्स, आईविटर, राइटरबाय, फ्रीलांसवेरिंग, टेक्स्टब्रोकर, जैसी साइट्स पर जा सकते हैं।

Thanks.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ