What is VPN ? VPN क्या होता हैऔर ये कैसे काम करता है

What is VPN ? VPN क्या है 

VPN:-आज  के समय में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की सँख्या  दिन पर दिन अधिक होती  है अब तो इंटरनेट सभी  लोगो  जरुरत बन  चूका है पर आप लोगो ये नहीं जानते है  की सभी जगह इस इस्तेमाल करना नुकसानदायक भी हो सकता है जैसे की फ्री विफई या फिर किसी ओर का नेट का इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल डाटा भी चोरी हो सकता है ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए VPN का आविष्कार हुआ है आज में आपको इस पोस्ट में ये ही बताऊंगा की VPn  क्या है ओर आप इसका इस्तेमाल करके कैसे इन परेशानी को दूर कर सकते हो।  होता है और ये कैसे काम करता है

जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आप कई सारी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है ऐसे में आपके द्वारा खोली गयी सभी वेबसाइट का इंटरनेट प्रोवाइडर को पता होता है ऐसे  डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप ऑनलाइन ट्रांसेन्शन करते है या भी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए ये रिस्की होता सकता है

What is VPN ? VPN क्या है
Add caption


इंटरनेट कैसे चोरी होता है


जब आप इंटरनेट का रिचार्ज करते है तो आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड आपको एक ip address डेट है जिसकी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पते है पर आपकों ये नहीं पता की  ip address कोई भी देख सकता है।
ऐसे  आप कोई वेबसाइट भी ओपन करते है वेबसाइट का मालिक आपके ip address को ट्रैक करके आप तक पहुँच सकता है और ये पता लगा सकता है आप कोनसी कोनसी वेबसाइट को ओपन कर रहे है
ऐसे आप लोगो को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सावधानी अपनानी पड़ेगी। ऐसे में आपको सिक्योरिटी की जरुरत पड़ेगी  यह  सिक्योरिटी आपको vpn के द्वारा ही मिल सकती है


VPN क्या है ?


vpn (VIRTUAL PRIVATE NETWORK)  सॉफ्टवेयर होता है जिसके इस्तेमाल  से आपकी को छुपाया सकते है  पब्लिक IP Address को को चेंज कर देता है जिससे ये  पता लगाना मुश्किल होता है  इंटरनेट का इस्तेमाल कौन कर रहा है


vpn का  क्या काम होता है और ये कैसे काम करता है


जब आप VPN का सॉफ्टवेयर या कोई VPN App को आपने डिवाइस में install कर के on कर देते  आपके ip Address  करके अपने Encrypted Centrailize IP Address में  बदल देता है इस IP Address से आपका डाटा एक सील्ड लेयर में हो जाता है जिसे पड़ना आसान नहीं है इसे कोई भी आसानी से नहीं पढ़ सकता है
vpn सॉफ्टवेयर में पहले से ही कई देशो के IP Address  होते है आप जब चाहो अपनी इंटरनेट लोकेशन को  एक देश से दूसरे देश से तीसरे देश में बदल सकते है मतलब की अगर आप भारत में हो फिर आप VPN की मदद से किसी ओर देश का इंटरनेट सर्वर का इस्तेमाल कर सकते है जिसे वेबसाइट के मालिक को ऐसा लगेगा की हमारी वेबसाइट इस देश से देखा जा रहा है जैसे आप अगरVPN को रूस के IP Address कनेक्ट करते है तो वेबसाइट के मालिक के पास रूस का डाटा जायेगा उसे लगेगा की रूस की साइट विस्त ककर रहा है


VPN के क्या फायदे है

VPN का इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है जैसे -

यह आपके इंटरनेट को सिक्योर बनता है:- अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग करते हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो आप उसमे आपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का यूज़ करना होता है VPN आपके सभी ऑनलाइन कामो को सेक्योरे करता है

आपने देश की ब्लॉक साईटो को ओपन कर सकते है और देख सकते है:- अगर आप आपने देश की ब्लॉक साइट को देखना चाहते हो तो आप VPN का यूज़ करके के देख सकते है

ये एक Public connection को Safely Access करने में मदद करता है।:- VPN आपके पब्लिक कनेक्शन को सेक्योरेली एक्सेस करता है

ये ऑनलाइन सिक्योरिटी को बड़ा देती है:- VPN आपके ऑनलाइन सिक्योरिटी को बड़ा देती है  इंटरनेट के डाटा को सेफ रखती है

Pirated website जैसे Tornet को इस के द्वारा यूज़ किया जा सकता है:- VPN के द्वारा आप Tornet  को यूज़ कर सकते है





How To Use Free VPN

फ्री vpn का इस्तेमाल कैसे करे वैसे तो आपको कई सारे फ्री VPN मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाकल कर सकते है अगर आप जरुरी काम  vpn का इस्तेमाल करना चाहते है जैसे:- ऑनलाइन बैंकिंग ,नेट बैंकिंग ऐसे करने तो आप Premimu VPN का इस्तेमाल कर सकते है
VPN को इस्तेमाल करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर आते है और मोबाइल के लिए कई तरह App आते है  डेक्सटॉप के लिए सॉफ्टवेयर आते है  यूज़ कर सकते है


Free VPN on Mobile

अगर आपने एंड्राइड फ़ोन में VPN का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको google Play Store से Free VPN APP डाउनलोड कर सकते हैऔर अपनी इंटरनेट वर्चुअल लोकेशन किसी ओर देश की लोकेशन में बदल सकते है

Free VPN On Desktop

अगर आपने डेस्कटॉप में VPN का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको आपने डेस्कटॉप में Opera Browser को डाउनलोड करना हो Opera Browser
डाउनलोड करने के लिए आप Google में saerch कर सकते है आपको वहां Opera Browser मिल जायेगा। इस Browser में आपको पहले से ही VPN मिलता है बस आपको इसे On करना होता है सेटिंग  आप इसे On कर सकते हो।
इसके बाद आप कभी भी कोई ब्लॉक वेबसाइट ओपन करते हो पहले आपने VPN को भारत की जगह किसी  देश के नेटवर्क से कनेक्ट कर दे इसके बाद आप कोई भी ब्लॉक साइट को ओपन कर सकते है



Thanks.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ