Affiliate Marketing क्या है Affiliate Marketing For Beginners

नमस्कार दोस्तों  आज हम एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) के बारे बात करेंगे। एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) क्या है एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसे कमाते है  एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) को लेकर आपके मन बहुत से सवाल होंगे आज हम इस पोस्ट में आपके सावलो का जबाब देंगे। वैसे तो आजकल का समय Internet ,Computer, और online Shopping / Marketing  है और ये समय के साथ साथ तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में ये और भी तेज़ी से बढ़ेगा। अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन बिज़नेस में दिलचस्पी ले रहे है ऑनलाइन पैसे कामने के बहुत से ओर भी तरीके है लेकिन आज जिस के बारे में बात करेंगे उसका नाम है  एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) 
आज के टाइम में बहुत से लोग  एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)  से महीने का बहुत अच्छी कमाई कर रहे है बहुत से लोग E-commerce Site और Blogबना कर  एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कर रहे है 


Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? Affiliate Marketing Hindi Main: For Beginners

इस पोस्ट में हम इन चीज़ो के बारे में जानेगे 

  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) क्या है 
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कैसे काम करता है
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा 
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से पैसे कैसे कमाए ?

 

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) क्या है 

 एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)  Marketing का एक ऐसा तरीका है जिसमे कोई भी इंसान आपने किसी भी सोरेस या प्लेटफार्म जैसे की ब्लॉग , वेबसाइट  या कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से किसी अन्य कंपनी के प्रोडेक्ट को प्रमोट या रेकमेंड करता है इस काम के बदले वह कंपनी उस व्यक्ति को कुछ कमीशन देती है और ये कमीशन प्रोडेक्ट के हिसाब से दिया जाता है किसी प्रोडेक्ट में कंपनी कुछ % का कमीशन देती है तो कुछ प्रोडेक्ट पर कमीशन राशि फिक्स होती है अब इसे एक उदारण से समझते है  एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)  में तीन पार्टी इन्वोले होती है Merchant , Affiliate ,Consumer,  

Merchant:-   जैसे, Amazon, Flipkart, Hosting Company, Etc... 
Affiliate     :-   एफिलिएट मार्केटिंग  करने वाला जैसे की आप 
Customer  :-   जिनको आप प्रोडेक्ट सेल करोगे। 

तब आप किसी मर्चेंट के प्रोडेक्ट को आपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये कस्टमर को सेल करते हो तो कंपनी आपको उसका कमीशन देती है ये प्रोडेक्ट कुछ भी हो सकते है Web Hosting से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस  , कपड़ो तक।


 एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कैसे काम करती है 

जब कोई कंपनी (Company) या ऑर्गनिज़शन (organization) आपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवना चाहती है तो वह अपना  एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) प्रोग्राम बनाती है और ऑफर करती है कोई भी व्यक्ति इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकता है जब कोई अन्य व्यक्ति इस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है जैसे-ब्लॉगर या वेबसाइट का ओनर इन प्रोग्रामो को ज्वाइन करता तो कंपनी (Company) या ऑर्गनिज़शन (organization) उसे  आपने प्रोडेक्ट को प्रमोट करने के लिए लिंक या कोई बैनर आदि प्रोवाइड करती है व्यक्ति को एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक और बैनर मिलने के बाद वह व्यक्ति आपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट में कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकता है जैसे-की या तो वह व्यक्ति उस प्रोडेक्ट का एफिलिएट लिंक अपनी पोस्ट में देगा या फिर आपने वेबसाइट में एफिलिएट  बैनर का इस्तेमाल करेगा। उसकी वेबसाइट पर बहुत से   visitors आते है तो सभी को वो लिंक और बैनर दिखते है अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है और कोई भी प्रोडेक्ट को खरीदता है तो Company या organization उसे कमीशन commission देती है बहुत सी कंपनी अपनी सर्विस पर sing up कराने के लिए भी कमीशन देती है।


एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा 

Affiliate marketing में कुछ ऐसे कंडिशन का इस्तेमाल होता है जिनके बारे में आपका जानना बहुत जरुरी है
चलो ऐसी कुछ defineitions के बारे में जानकारी लेते है


  • Affiliates:- Affiliate उन लोगो को कहा जाता है जो  किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है और आपने ब्लॉग या वेबसाइट में कंपनी के प्रोडेक्ट को प्रमोट करते है। 
  • Affiliate Marketplace:- Affiliate Marketplace का मतलब है कुछ ऐसी कंपनी होती  जो अलग अलग कम्पनीओ के एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे की click bank ,sharesale Etc.. ये कंपनी दूसरी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को अपनी वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम से प्रमोट कराती है इससे यूजर को सभी कंपनी के एफिलिएट को ज्वाइन करने की जरुरत नहीं होती। 
  • Affiliate ID:- Affiliate ID एक Unique Id होती है जो व्यक्ति को Sing Up करते समय मिलती है जो की sales में जानकारी निकलने के काम आती है इस Id से व्यक्ति अपनी सेल्स की जानकारी  ले सकता है सभी Affiliate program ज्वाइन करने वाले को Unique Id दी जाती है इसी Id से व्यक्ति अपना एफिलिएट अकाउंट लॉगिन करता है। 
  • Affiliate Link:-एफिलिएट लिंक उस लिंक को कहा जाता है जो affiliate  के प्रोडेक्ट को प्रमोट करने के लिए प्रोवाइड किया जाता है तब कोई Visitor लिंक पर क्लिक करके के प्रोडेक्ट की साइट पर जा कर कोई भी प्रोडेक्ट खरीदता है इन लिंक के द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम को चलाने वाली सेल्स को ट्रैक करती है की कोनसी सी सेल जिस एफिलिएट से आई है 
  • Commission:- जब व्यक्ति कंपनी के प्रोडेक्ट को successful selling करता है तब उस व्यक्ति को कंपनी उस प्रोडेक्ट के कमीशन के हिसाब से कुछ अमाउंट दिया जाता है उससे Commission कहा जाता है हर सेल पर कुछ percent का कमीशन मिलता है ये कमीशन प्रोडेक्ट के हिसाब से होता है कुछ प्रोडेक्ट पर कमीशन fix  होता है। 
  • Link Clocking:-एफिलिएट के लिंक लम्बे और अजीब से होते है जो की यूजर को इरिटेट करते है ऐसे में लिंक को छोटा करने के किये Url Shortner का इस्तेमाल करते है इससे लिंक छोटे और एक प्रोफेशनल लगते है इसी को Link Clocking कहा जाता है 
  • Affiliate Manager:-एफिलिएट मैनेजर वो होता है जो एफिलिएट की मदद के लिए उससे कुछ टिप्स देता है की प्रोडेक्ट कैसे सेल करना है और प्रोडेक्ट या एफिलिएट प्रोग्राम से जुडी अपडेट टाइम पर देता है जिससे की एफिलिएट को बहुत मदद मिलती है 
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से पैसे कैसे कमाए ?

ऐसी बहुत सी कंपनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलती है जैसे:- फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन,GoDaddy, snapdeal,Etc... इन कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम  को ज्वाइन करके पैसे कमाए जा सकते है

Affiliate से कमाए गए पैसे को आप आपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो सभी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में पेमेंट विथड्रॉ के कई ऑप्शन होते है जैसे -Paypal ,बैंक ट्रांसफर ,चेक  इन ऑप्शन से आपने कमाए गए पैसे को बैंक में ले सकते हो




Affiliate Marketing क्या है

Top 10 Indian Affiliate Marketing Website



  • Flipkart Affiliate.
  • Amazon Associates.
  • vCommission.
  • Optimize.
  • BIGROCK Affiliate.
  • DGM India.
  • Komli.
  • MakeMyTrip Affiliate.
  • Godaddy
  • nearby


Top 10 Worldwide  Affiliate Marketing Website

  • ShareASale Affiliates
  • eBay Partners
  • Shopify Affiliate Program
  • Clickbank
  • Rakuten Marketing Affiliates. 
  • Leadpages Partner Program
  • StudioPress Affiliate 
  • Cj Affiliate Publisher's Program
  • Bluehost Affiliate Program
तो दोस्तों कैसी लगी  आपको  जानकारी Comment करके जरूर बताये। और आपने सभी friends को Social Media पर Share करना न भूले 
Thanks...

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.