बी.टेक कोर्स ( B.Tech Course ) क्या है कैसे करे

बी.टेक कोर्स ( B.Tech Course ) क्या है कैसे करे 

बी टेक क्या है आज समय में सभी जानते है पढ़ाई कितनी जरुरी है और आज के समय सभी माँ बाप भी आपने बच्चो को पढ़ाते है ताकि आगे जा कर उनके बच्चे कुछ अच्छा काम कर सके और वो आपने माँ बाप का नाम बना सके। सभी के माँ बाप आपने बच्चो को 10th क्लास तक तो पढ़ा देते है 10th पास होते ही बच्चो को अपना करियर के बारे में सोचना होता है की आगे जा कर वो किस फिल्ड  में अपना करियर बनाना चाहते है उसी हिसाब से उने सब्जेक्ट लेना होता है जैसे कुछ स्टूडेंट डॉक्टर, आईपीएस ,आईएएस,इंजीनियर  बनना चाहते है और आज के डिजिटल वर्ल्ड में बहुत से ऐसे ऑप्शन है जिसमें आप अपना करियर बना सकते है अगर आप 12th क्लास पास कर लेते है अच्छे नंबर से तो फिर आपको आगे की पढ़ाई करनी होती है और देश में करियर के इतने ऑप्शन उपलभ है ऐसी एक ऑप्शन है बी टेक 12th पास होने के बाद आप बी.टेक में भी अपना करियर बना सकते है बहुत से स्टूडेंट बी.टेक करने की सोचते है और बी.टेक करना चाहते है लेकिन उससे पहले ये जानना जरुरी है की बी.टेक कोर्स क्या है (what is B.Tech Course ) (What is B.Tech Course Information In Hindi) व्हाट इस बी.टेक कोर्स इन हिंदी , बी.टेक कोर्स कैसे करे How ToDo B.Tech  बी.टेक कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है और इसकी फीस कितनी होती है बी.टेक करने से क्या
है बी.टेक कितने साल का कोर्स है बी.टेक करने के लिए क्या योगय्ता होनी चाहिए।  तो आज में आपको इस आर्टिकल में बी.टेक कोर्स  की पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा 

बी.टेक कोर्स बहुत ही पॉप्लर कोर्स है जिसे हर कोई करना चाहता है इसमें इंजीनियरिंग के कई सारे स्टूडेंट होते है जो 12th पास होने के बाद इस कोर्स को करना चाहते है और इसी में अपना करियर बनाना चाहते है पर उससे पहले ये जानना भी बहुत जरूरी की बी.टेक कोर्स क्या है  इसे करने के क्या फायदे है और इसे करने के लिए क्या योगय्ता होनी चाहिए है इस कोर्स के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है और भी बहुत कुछ जानेगे बी.टेक कोर्स के बारे में।


बी.टेक कोर्स ( B.Tech Course ) क्या है कैसे करे

बी.टेक क्या है 

बी.टेक  जिसकी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी है इससे बी.टेक भी कहा जाता है ये एक बैचलर इंजीनियर कोर्स है ये एक पॉप्लर  इंजीनियर कोर्स है इस कोर्स में Practical applications पर ज्यादा ध्यन दिया जाता है
बी.टेक कोर्स  4 साल का होता है अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहते है या फिर कोई ओर इंजीनियर का कोर्स तो आप  बी.टेक  के लिए अप्लाई कर सकते है इसके 1 ,2  कोर्स नहीं होते बल्कि बहुत कोर्स होते आप आपने इंटेरस्ड के अनुसार  कोर्स कर सकते है। अगर आप इंजीनियर की डिग्री लेना चाहते है तो बी.टेक  के लिए अप्लाई कर सकते है बी.टेक  के अलावा एक कोर्स और है B E ( Bechelor Of Engineer)  ये दोनों कोर्स सैम है जिने करके इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकते है बी.टेक कोर्स  सरकारी और प्राइवेट दोनों ही जगह से किया जा सकता है 


बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स लिस्ट (B. Tech Course List)

  • B.Tech in ( Computer Science and Engineering)
  • B.Tech in ( Electronics & Electrical Engineering)
  • B.Tech in ( Biochemical & Biomedical Engineering)
  • B.Tech in ( Agricultural & Food  Engineering)
  • B.Tech in Aeronautical  Engineering
  • B.Tech in Information Technology 
  • B.Tech in Aerospace Engineering
  • B.Tech in Civil Engineering
  • B.Tech in Mining Engineering
  • B.Tech in Chemical Engineering
  • B.Tech in Mechanical Engineering
  • B.Tech in Automotive Engineering
  • B.Tech in Textiles Engineering
  • B.Tech in System Engineering
  • B.Tech in Genetic Engineering
  • B.Tech in Metallurgical Engineering
  • B.Tech in Petroleum Engineering
  • B.Tech In Biotechnology Engineering
  • B.Tech in Nuclear  Engineering
  • B.Tech in Software  Engineering
  • B.Tech in Environmental  Engineering
  • B.Tech in Dairy Technology
  • B.Tech in Fashion Technology
  • B.Tech in Media Technology 
इसके अलावा और भी बहुत कोर्स है जिनने आप अपनी  रूचि और शिच्छा के अनुसार बी.टेक इंजीनियरिंग  कोर्स कर सकते है




बी.टेक के लिए क्या शैक्षिक योग्यता चाहिए ?

  • 12th पास होना जरुरी है फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,मैथ्स इन सब्जेक्ट के साथ। 
  • 12th  में 60% मार्क्स होने चाहिए बी.टेक  के एंट्रेंस एक्साम्स देने के लिए। 


बी.टेक कोर्स  में कोई एक कोर्स नहीं है बहुत सारे कोर्स होते है बी.टेक  करने के लिए आपको बहुत सारे गवर्मेंट और प्राइवेट कॉलेज मिल जाएंगे  जहाँ पर एडमिशन करा के अपनी बी.टेक  की पढ़ाई पूरी  कर सकते है बी.टेक कोर्स  की डिग्री लेने और एक बेतहर इंजीनियर बनने के लिए आपको मन लगा कर पढ़ाई करनी होगी तभी आप एक बेतहर इंजीनियर बन सकते है।


बी.टेक कोर्स  करने के लिए  कोई एक तरीका नहीं है यहाँ आप गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते है  गवर्नमेंट कॉलेज से करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा। और प्राइवेट कॉलेज में आप फीस दे कर एड्मिशन  ले सकते है इस कोर्स में खर्चा बहुत ज्यादा आता है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते है तो थोड़ा पैसा कम देना होगा लेकिन अगर हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो प्राइवेट कॉलेज की 1 साल की फीस कम से कम 1 लाख के आस-पास होगी ये सिर्फ एक अंदाजा । सभी कॉलेज की फीस अलग अलग  होती है कोर्स के हिसाब से जैसे कोर्स आप चॉइस करोगे उसकी फीस उसी हिसाब से होगी।  अगर आप करियर  बी.टेक में बनाना चाहते है तो में आपको ये ही बताऊंगा की आप गवर्नमेंट कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम दे कर एड्मिशन ले।
हर कॉलेज आपने हिसाब से स्टेट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम लेते है
आइये जानते है की आप कैसे बी.टेक  के कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और कैसे एक इंजीनियर बन सकते है


12th पास करे 

बी.टेक कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपको पहले स्कूल की पढ़ाई पूरी करनी होगी 10th पास करने के बाद आपको फिजिक्स , मैथ्स ,केमिस्ट्री ,इन सब्जेक्ट के साथ 12th पास करनी होगी। बी.टेक करने के लिए ये सब्जेक्ट जरुरी है और 12th में कम से कम 60% मार्क्स आने चाहिए।


  • 10th अच्छे मार्क्स से पास करना। 
  • 12th पास करना कम से कम 60% मार्क्स 
  • 12th पास में फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,मैथ्स  इन सब्जेक्ट से। 


बी.टेक के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे 

12th पास होने के बाद बी.टेक् कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना  तो फिर आप प्राइवेट कॉलेज में पैसे एडमिशन ले सकते है बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए। लेकिन उससे बेतहर है की आप एंट्रेंस एग्जाम दे। बी.टेक के लिए आपको कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी मिल जायेंगे जहाँ पर आप एग्जाम दे कर कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है इसके बाद आपके मार्क्स जो भी मार्क्स आप लेके आये है उसके आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है फिर आपको एडमिशन आपको जिस भी सब्जेक्ट में बी.टेक करने है आप उसी सब्जेक्ट को चुना होगा।



बी.टेक की पढ़ाई 

कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको बी टेक कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होगी बी टेक की पढ़ाई 4  साल की होती है जिसको आपको मन लगा कर करनी होगी। ताकि आगे जाकर आपको एक  प्लेटफार्म मिल जाये  एक अच्छी कंपनी में जॉब मिले और आप अच्छी सैलरी पा सके।  इसमें आपको प्रैक्टिकल और थ्योरी कराई जाती है और हर सेमस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट दिए जाते है बी.टेक कोर्स में एक साल में 2 बार समेस्टर होते है यानि की 4  साल में 8 बार समेस्टर होंगे समेस्टर में अच्छे मार्क्स लेन के लिए आपको अच्छे से मन लगा कर पढ़ाई करनी होगी



Top 10 Engineering Entrance Exams in India 



  • JEE Main
  • JEE Advanced
  • WBJEE
  • BCECE
  • VITEE
  • COMEDK
  • MHTECT
  • KIITEE
  • BITSAT
  • SRMJEEE 


Top 10 Government Engineering Colleges In India



  1. Indian Institute of Technology Bombay 
  2. Indian Institute of Technology Delhi
  3. Indian Institute of Technology Kanpur
  4. Indian Institute of Technology Kharagpur
  5. Indian Institute of Technology Madras
  6. Indian Institute of Technology Roorkee
  7. College of Engineering, Pune
  8. Delhi Technological University, Delhi
  9. Dr. B R Ambedkar National Institute of Technology Jalandhar
  10. Indian Institute of Engineering Science and Technology Shibpur

Top 10 Private Engineering Colleges In India 

  1. BITS Pilani- Hyderabad Campus, Hyderabad
  2. Birla Institute of Technology and Science, Pilani
  3. Graphic Era University, Dehradun
  4. International Institute of Information Technology, Hyderabad
  5. RV College of Engineering, Bangalore
  6. Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala
  7. Amity School of Engineering, Noida
  8. Amrita School of Engineering, Coimbatore
  9. Army Institute of Technology, Pune
  10. BMS College of Engineering, Bangalore
 तो आप इस तरह बी.टेक  कर सकते है बहुत से लोग बी.टेक  करने के बाद सीधा जॉब करने लग जाते पर कुछ लोग बी.टेक के बाद इसी फिल्ड में आगे पढ़ाई लिए (M.Tech ) करते है और इसी फिल्ड की मास्टर डिग्री लेते है 

Thanks...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ