Blogging kya hai ? Mobile से Blogging कैसे करे ,
Blogging Kya Hai ? Mobile से Blogging कैसे करे?:- आज हम इस पोस्ट में ब्लॉग्गिंग से जोड़ी कुछ
बाते बताएंगे जैसे की ब्लॉग्गिंग कैसे करते है Blogging Kya Hai ? Mobile से Blogging कैसे करे
आज के समये में बहुत लोग ब्लॉग्गिंग ( Blogging )करना चाहते है पर लोग ये सोचते है की ब्लॉग्गिंग ( Blogging )सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर से ही किया जाता है पर ऐसा नहीं है जैसे जैसे टाइम बिता जा रह है वैसे वैसे इंटरनेट के नए नए तरीके आ रहे है एक समय था तब बक्लॉगिंग सिर्फ लैपटॉप से ही की जाती थी पर आज के समय में ब्लॉग्गिंग फ़ोन से भी की जा सकती है( Blogging With mobile ) नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉग्गिंग ( Blogging )करने के लिए फ़ोन बेस्ट ऑप्शन है आज में आपको यही बताऊंगा की आप आपने स्मार्ट फ़ोन से कैसे ब्लॉग्गिंग कर सकते है Blogging Kya Hai ? Mobile से Blogging कैसे करेये देखते है
How To Start Blogging Blogging Kya Hai ? Mobile से Blogging कैसे करे-
How To Start Blogging Mobile से Blogging कैसे करे ?:- अगर आप ब्लॉग्गिंग ( Blogging )करना चाहते है तो आपने फ़ोन से ही ब्लोगिंग स्टार्ट कर सकते है इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी ऍप्लिक्शन आ गई है जिनका उपयोग करके फ़ोन में ब्लॉग्गिंग आसानी से कर सकते है और अपनी पहचान इंटरनेट पर बना पाएंगे। फ़ोन से ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको बस फ़ोन और इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। और कुछ ऍप्लिक्शन की जरूरत पड़ेगी जिनको आप आपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो। फ़ोन से ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको शुरू में एक लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी।अब आप सोच रहे होने की मैंने अभी बताया की आप फ़ोन से ही ब्लॉग्गिंग कर सकते हो तो फिर लैपटॉप की जरुरत क्यों पड़ेगी। तो इसका जवाब में बताता हूँ तब आप ब्लॉग वेबसाइट बनाओगे आपको साइट सेटअप करना होगा। जैसे की ब्लॉगर को डोमेन से कनेक्ट करना थीम को लगाना और फुटर जैसी आदि चीज़ो को सेटअप करना होगा जिससे की आपकी साइट यूजर फ्रेंडली बन जाये ये सब काम करने के लिए आप आपने किसी फ्रेंड का लैपटॉप यूज़ कर सकते है या तो आप साइवर कैफ़े में जा सकते है एक बार साइट सेटअप होने बाद आप सारा काम आप आपने फ़ोन से कर सकते है
फ़ोन से ब्लॉग्गिंग करने के लिए कौन कौन से अप्प की यूज़ करे ?
- Writer
- Grammarly
- Blogger
- Photo Editor, PicsArt
- Google Keep
- Google Analytics
- Pixabay
- Quora
इन सभी अप्प्स Play Store से डाउनलोड कर सकते है How to Start Blogging फ़ोन में ब्लॉग्गिंग कैसे करे
Writer
Writer अप्प का यूज़ करके आप आपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते है इसमें आपको कई तरह के font style मिलते है जिनका यूज़ करके आप एक सुन्दर सी पोस्ट लिख सकते है और अपनी पोस्ट में अच्छे fonnt style का उपयोग कर सकते है इसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी आसान तरीके से आप पोस्ट लिख पाएंगे और सभी Font यूज़ कर पाएंगे।
Grammarly
Grammarlyअप्प का नाम शायद आपने सुना होगा अगर नहीं सुना तो देता हूँ Grammarlyअप्प एक ऐसा अप्प है जिसके द्वारा लिखी गई पोस्ट या फिर कोई आर्टिकल की मिस्टेक को ठीक करता है आपको ब्लॉग पोस्ट लिखते समय इस अप्प का उसे करना चाहिए क्यों ये आप आपकी कई मिस्टेक को सही करता है कई बार ऐसा होता है की हमे अपनी पोस्ट में छोटी छोटी मिस्टेक नहीं दिखाई देती पर ये अप्प छोटी छोटी मिस्टेक को देख कर उसे सही करता है।
Blogger
Blogger इस अप्प से ही आप अपनी पोस्ट को पब्लिश कर पाओगे इससे यूज़ करना बहुत आसान है इसमें आप अपनी पोस्ट के अंदर फोटो लिंक वीडियो सब चीज़ो को ऐड कर सकते हो और अपनी पोस्ट का टाइटल और भी बहुत कुछ ब्लॉग्गिंग करने के लिए ये अप्प बहुत जरूरी है आप चाहो तो इसकी साइट का भी इस्तेमाल कर सकते है उसमे आपको ज्यादा आसानी होगी नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर अप्प बहुत अच्छा है इसमें काम करना आसान है ये अप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा वहाँ से आप फ्री मे डाउनलोड कर सकते हो।
Photo Editor
Photo Editor को तो आप सब जानते होंगे और शायद ये अप्प आपके फ़ोन में पहले से ही और आप इसका यूज़ अपनी फोटो एडिट करने के लिए करते होंगे लेकिन इसका इस्तेमाल बक्लॉगिंग में भी बहुत होता है तब आप आपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखते है तो आपको उसमे फ़ोटोस को भी लगाना होता है अपनी पोस्ट के लिए आप Photo Editor का यूज़ करके फोटो एडिट कर सकते हो और आपने ब्लॉग में वो फोटो यूज़ करके एक अच्छी पोस्ट बना सकते हो।
Google Keep
Google Keep वैसे तो ये अप्प सभी के फ़ोन होता है पर आपको ये नहीं पता की इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ये एक राइटर टाइप का ही होता है इसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकते हो कई बार ऐसा होता है की हम कही ट्रेवल करते है और अचानक से दिमाग में कोई टॉपिक आ जाता है तो सोचते है की घर जा कर इस टॉपिक पर पोस्ट लिखूंगा पर घर तक आते आते भूल जाते है तो इस आप का यूज़ करके आप उस टॉपिक को रफ्ली लिख सकते है जैसे कोई टॉपिक याद आये वैसे ही इस अप्प में उसे लिख दे फिर घर आ कर उसे अच्छे से लिख के पोस्ट कर सकते है इस अप्प से आपको बहुत मदद मिलेगी आप यकीं नहीं करोगे की ये पोस्ट में बस में ट्रेवल करते हुए लिख रहा हूँ और घर जा एडिट करके पोस्ट करूँगा।
Extra Apps
Google Analytics के बारे आपको पता होगा नहीं पता है अब पता चल जायेगा Google Analytics से आप से आप अपनी वेबसाइट को Analytics कर सकते है जैसे की आपकी वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है और कहा से आ रहा है रियल टाइम ट्रैफिक ये सब आप google Analytics में देख सकते है
Pixabay
Pixabay एक ऐसी साइट है जिससे आप फोटो डाउनलोड कर सकते है आप सोच रहे होंगे की फोटो तो हम गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है तो फिर इस साइट का यूज़ क्यों करे तब आप आपने ब्लॉग के लिए फोटो डाउनलोड करे तो कभी भी गूगल से डाउनलोड न करे क्युकी गूगल की फोटो से आपकी पोस्ट पर कॉपी राइट आ सकता है इस लिए Pixabay साइट या अप्प का इस्तेमाल करे क्युकी ये आपको विथाउट कॉपीराइट वाली फोटोस प्रोवाइड करती है और ये बिलकुल फ्री है
Quora
Quora का इस्तेमाल आपके लिए बहुत लबदायक हो सकता है तब आप ब्लॉग्गिंग ( Start Blogging )स्टार्ट करते है तो शुरू में आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता तो आप Quora से ट्रैफिक ला सकते है Quora पर बहुत से लोग आपने सवाल पोस्ट करते है आप उनके सवाल का जबाब दे सकते है और अपनी साइट का लिंक भी दे सकते है जिससे की वो आपकी साइट पर vist कर सके और आपको कई ऐसे सवाल मिलेंगे जिनके ऊपर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है और ट्रैफिक पा सकते है।
Thanks...
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.