Tips For Laptop Buying Guide In Hindi Laptop खरीदने के 8 tips hindi में.

Tips For Laptop Buying Guide In Hindi Laptop खरीदने के 8 Tips Hindi में.

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Laptop के बारे में  बताएंगे अगर आप Laptop लेने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है इस पोस्ट में आपको बतऊँगा की लैपटॉप लेने से पहले किन किन बातो  का ध्यन रखना चाहिए आजकल सभी  Laptop लेते है कुछ लोग आपने जरुरी  लिए  Laptop लेते है तो कुछ लोग नॉर्मल यूज़ के लिए लेते है ऐसे में  चाहिए की आपके जरुरत के हिसाब से कौन से  Laptop सही है इस पोस्ट में में  Laptop से जोड़ी सारी इन्फॉमेशन दूंगा 
चलो देखते है की अच्छा  Laptop लेने के लिए किन किन बातो का ध्यन रखना है  एक  Laptop को उसकी 5 चीज़े है जो उससे एक अच्छा  Laptop साबित ककर सकती है अब डिटेल्स में इन सभी के बारे जानते है। In

Performance = CPU+RAM+Internal+Graphics+Battery


Tips For Laptop Buying Guide
Tips For Laptop Buying Guide

पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की लैपटॉप और डेस्कटॉप में से कौन बेस्ट है अगर आप उन लोगो में से हो जो अधिक ट्रैवल करते हो तो आपके लिए लैपटॉप बेस्ट चॉइस हो सकता है आप ऐसे बन्दे हो जीने gameing करना अच्छा लगता है तो आप डेस्कटॉप ले सकते हो दोनों की अपनी अपनी अलग विशेषता होती है 

Display 

डिस्प्ले की करे  डिस्प्ले कई प्रकार होती है जैसे 10In , 14In , 15In , 16In जितना बड़ी लैपटॉप की स्क्रीन होगी उतना ही बड़ा लैपटॉप बहुत से लोग स्क्रीन को देखते है की उने एक बड़ी स्क्रीन वाला लैपटॉप मिल जाये बड़ी स्क्रीन के लैपटॉप के साइज और वजन भी बढ़ जाता है है जिससे की लैपटॉप को केरी करने में प्रॉब्लम होती है 

Processor 

मार्किट में बहुत से अलग अलग प्रोसेसर available है जैसे की i3 , i5 , i8 प्रोसेसर का मैन काम  होता है लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्पीड को बनाये रखना। अगर आप नॉर्मल यूज़ के लिए लैपटॉप खरीद रहे हो तो आपके लिए i3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप भी बेस्ट रहेगा i7 , i5 की तुलना में i3 वाले लैपटॉप सस्ते होते है। 

RAM 

अगर Ram तो Ram लैपटॉप का मैन पार्ट है जैसे हमारे मोबाइल में Ram होती है ठीक ऐसे ही लैपटॉप में भी  ram होना जरुरी है ये आपके लैपटॉप की स्पीड को अच्छा करती है आज के समय में सभी लैपटॉप में कम  से कम 4gb Ram होती है और हमेशा 4gb Ram वाले या फिर उससे ज्यादा Ram वाले ही लैपटॉप लेने चाहिए। 

Graphics Card

वैसे तो आजकल सभी लैपटॉप में graphic card पहले से ही आता है जिसे हम नॉर्मल गेम , एडिटिंग ,मूवी इन काम के लिए यूज़ करते है अगर आपको हाई ग्राफ़िक वाले गेम खेलना पसंद है तो फिर आपको अलग से ग्राफ़िक कार्ड खरीदना होगा। 

Battery

बैटरी नाम सुनते ही हम सबके दिमाग में एक ही बात आती है की कुछ भी ले उसका बैटरी बैकप अच्छा  चाहिए जैसे अगर हम फ़ोन कलेटे  सबसे पहले उसकी बैटरी देखते है अगर बैटरी बैकप ही अच्छा न हुआ तो मोबाइल और लैपटॉप किसी काम का नहीं है बैटरी अच्छी नहीं होगी तो हम आपने काम पुरे ही नहीं कर पाएंगे  

Keyboard

अगर आप टापिंग ज्यादा  करते हो तो आपको इस बात  ध्यन रखना होगा की जो लैपटॉप लैपटॉप आप ले रहे हो उसका कीबोर्ड Smoothly काम कर रहा है ना कही वो कीबोर्ड हार्ड तो नहीं है  इसी तरह touchpad को भी देखना चाहिए की touchpad  smoothly वर्क कर रहा है अगर लैपटॉप के कीबोर्ड और  touchpad सही से काम न करे तो वो लैपटॉप कभी लेना नहीं चाहिए। 

Internal storage 

अगर internal storage की बात करे तो ये अलग अलग आते है जैसे की

  • HDD - Hard disk drive
  • SDD - Solid-state drive
  • SSHD-Solid state hybrid drive

अगर फ़ास्ट स्पीड की बात करे तो इन तीनो में से सबसे फ़ास्ट स्पीड ssd की होती है अगर आपको फ़ास्ट लोडिंग ऑपरेटिंग  चाहिए तो आपको ssd इंटरनल स्टोरेज  लैपटॉप लेने चाहिए।  अगर आपको को नॉर्मल यूज़ के लिए लैपटॉप चाहिए तो आप hdd वाले लैपटॉप  ले सकते है hdd वाले लैपटॉप ssd तुलना में सस्ते होते है। 


USB

USB पोर्ट हमारे लैपटॉप के लिए बहुत जरुरी होते है usb  पोर्ट से ही हम आपने डिवाइस को कनेक्ट करते है जितने ज्यादा usb पोर्ट होंगे उतना ही सही है usb से ओर भी काम होते है प्रिंटर ,माउस कीबोर्ड कनेक्ट लिए usb पोर्ट की जरूरत होती है 

WiFi 

लैपटॉप हो या डेस्कटॉप दोनों में ही Wifi Connectivity काफी जरुरी पार्ट है एक अच्छा लैपटॉप लेने से पहले उसका Wifi Connectivity अच्छे से चेक करे आज  सभी काम wifi से होते है अगर हमे लैपटॉप में इंटरनेट यूज़ करना है तो हम wifi कनेक्ट करके करते है ऐसे ही Wifi प्रिंटर , माउस  Wifi ब्लूटूथ की तुलना में ज्यादा  डाटा ट्रांसफर करता है इस लिए लैपटॉप लेने से पहले उसका Wifi Connectivity अच्छे से चेक कर ले।  


Thanks...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ