Google Kya hai ? क्या आपको पता है की Google का मालिकक कौन है

नमस्कार दोस्तों officialtechs.com में आपका स्वागत है
Google एक ऐसा नाम है जिसके बारे में दुनिया सभी लोगो जानते है पर Google के बारे में ओर भी ऐसी कई बाते है जिनके बारे सभी को पता होना चाहिए। Google को लेकर बहुत लोगो के मन में कई सवाल आते है जैसे की Google क्या है ? Google को किसने बनाया ? Google के और  प्रोडक्ट है।और भी कई तरह के साल है आज में आपको सभी सवालो के जबाब इस पोस्ट मिल जायेंगे।

Googleक्या है 

Google Kya hai ? Google को किसने बनाया है इसका मालिक कौन है ?
Google Kya hai ? Google को किसने बनाया है इसका मालिक कौन है ?


गूगल क्या है What is Google 

इंटरनेट की दुनिया में Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है।
Google में हमे सभी प्रकार के सवालो के जबाब मिलते है अगर आपके मोबाइल में  इंटरनेट डाटा है तो आप इसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री में कर सकते है आपको किसी चीज़ के बारे में जाना है तो आप बस उसके  बारे में गूगल में Search करना है Search करते ही आपको कुछ ही सेकंड में आपके सवाल का जबाब मिल जायेगा।

Google एक Search Engine है जो हमारे द्वारा Search की गई जानकारी को सही और तेज़ी से हमे बता देता है।
Google यूजर को Publishers को और Advertisers को ध्यन में रखकर काम करता है जो लोग Google पर कंटेंट डालते है है उन्हें Publishers या ब्लॉगर कहा जाता है और जब आप कुछ पढ़ते है तो बीच बीच में आपको जो advertisement दिखाई देते है वो सब advertiser द्वारा चालये जाते है और हम सब लोग जो गूगल में कुछ भी Search करते है उहने यूजर कहा जाता है


Google का फुल फॉर्म क्या है - What is Full Form Of Google 

  • Google Full-Form -  Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth

Google को किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है ? ( Who Owns Google In Hindi )

गूगल को किसने बनाया - साल 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट ने Googol की स्थापना थी और उनका नाम Larry page और  Sergey brin है उस समय Larry और Brin दोनों PHD के स्टूडेंट थे और वो Search Engine पर Research कर रहे थे और Search Engine के Result को बेतहर बनाने के लिए उन्होंने Googol को बनाया था और बाद में इसका नाम बदलकर Googol से Google रख दिया गया।

उसके बाद साल 2004 में Larry page और Sergey brin ने गूगल को पब्लिक कंपनी में बदल दिया यानि की अब गूगल का कोई मालिक नहीं है बल्कि कई सारे शरहोल्डर्स हो गए है इंटरनेट के और Search Engine
मुकाबले गूगल काफ़ी बेतहर साबित हुआ और आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला Search Engine बन चूका है गूगल के सारे प्रोडक्ट बाकि कंपनी के मुकाबले बेतहर और शानदार होते है  गूगल के कई सारे प्रोडक्ट है अब हम गूगल के सभी  प्रोडक्ट के बारे विस्तार में बात करेंगे


Also, Read 

Google के  Product  

YouTube 
YouTube  गूगल का ही प्रोडक्ट है यूट्यूब पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो देख सकते है यूट्यूब दुनिया का सबसे दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है

Blogger 
Blogger एक वेबसाइट है इस एक प्लेटफार्म भी कहे सकते है जहा पर लोग अपना ब्लॉग बनाकर आपने नॉलेज दूसरे लोगो तक पंहुचा सकते है Bloggerभी गूगल का एक प्रोडक्ट है

Google AdSense 
Google AdSense भी गूगल का ी प्रोडक्ट है Google AdSense का इस्तेमाल Blogger और YouTuber आपने ब्लॉग या वीडियो से Earning करने के लिए करते है

Google AdWords
Google AdWords का इस्तेमाल आपने प्रोडक्ट या कंपनी को प्रोमाटे करने करने के लिए किया जाता है जब आप वेबसाइट या यूट्यूब पर विजिट करते हो तब आपको जो Ads दिखाई देती है वो सभी Ads Google AdWordsके द्वारा चलाई जाती है

Google trends
Google trends Google का एक ऐसा  प्लेटफार्म है जिससे हम ये देख सकते है की गूगल पर सबसे ज्यादा  trends में क्या चल रहा है ऐसी कौनसी चीज़ है जो गूगल में सबसे ज्यादा Search की जा रही है ये सब आप Google trendsसे चेक कर सकते हो इसका उपयोग YouTuber और blogger ज्यादा  करते है

Google analytics 
Google analytics भी गूगल का ही प्रोडक्ट है Google analytics ज्यादातर ब्लॉगर के काम आता है इसमें ब्लॉगर लोगोअपनी वेबसाइट को analysis करते है की उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कहा से आ रहा हो ओर भी बहुत कुछ चेक किया जाता है Google Analytics में।

Android 
Android के बारे में तो सब जानते है ये एक मोबाइल Version है जो की गूगल द्वारा बनाया गया और आज के समय में इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में हो रहा है

Google play store
Google play store ये एक एप्लीकेशन है जो सभी फ़ोन में आती है Google play store से हम कोई भी एप्लीकेशन या गेम डाउनलोड कर सकते है।

Google Translate 
Google Translate  जो गूगल  प्रोडक्ट है Google Translate  में हम किसी भी प्रकार की लैंग्वेज Translate कर
सकते है अगर कोई हिंदी प्राग्राफ को इंग्लिश या किसी और भाषा में करना चाहता है तो ये काम Google Translate की मदद से आराम से कर सकता है।

Google Calendar 
Google Calender एक ऐसा  Calender जो मोबाइल की दुनिया का अब तक सबसे बेस्ट मना गया है Google Calender में हमे और Calender जैसे सब चीज़े मिलती है Google Calender  में हमे समय साथ साथ फेस्टिवल का भी पता चलता रहता है।

Google Photo  
Google Photo  भी गूगल का ही प्रोडक्ट है Google Photo में हमारी सभी फोटो शो होती है Google Photo  के कई फायदे है जिससे अगर हमारे फ़ोन से कोई फोटो डिलीट हो जाये तो वो फोटो हमे Google Photo में मिल जाती है

Google News 
Google News जो गूगल का ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हमे सभी प्रकार की न्यूज़ प्रोवाइड करता है Google News में हमे सभी प्रकार न्यूज़ मिलती है और हमे इस में कई सारी लैंग्वेज के ऑप्शन भी मिलते है जिससे की हमे अपनी प्रफेक्ट लैंग्वेज में न्यूज़ पढ़ सकते है

Google Music
Google Music जो एक म्यूजिक प्लयेर है इसमें हम कोई भी म्यूजिक सुन सकते है ये Google Music की एप्लीकेशन आती है जिसको हम फ़ोन में इनस्टॉल करके किसी प्रकार के सांग्स सुन सकते है ये गूगल का प्रोडक्ट है

Google Drive 
Google Drive जो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है Google Drive  में हम किसी भी प्रकार की PDF फाइल को ओपन कर सकते हैं

Google Pay 
Google Pay के बारे तो आज के समय में सभी को पता है ये एक ऑनलाइन ट्रांससेशन करने वाले अप्प है आज के समय में सभी Google Pay का इस्तेमाल करते है Google Pay  गूगल द्वारा बनाया गया है।

Google docs
Google docs गूगल द्वारा बनाई एप्लिकेशन है जिसमें डॉक्यूमेंट और स्प्रैडशीट्स को ऑनलाइन बनाया जा सकता है इसी के साथ हम उनमे सुधार करके उन्हें Save भी कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्शन के साथ किसी भी कंप्यूटर से फ़ाइलें एक्सेस की जा सकती हैं।

google Alerts 
google Alerts नाम की एक चीज गूगल ने आज से कई साल पहले लॉन्च की थी। ... यह गूगल की एक फ्री सर्विस है। इसका यूज़ यूज़र्स अपनी पसंदीदा चीज का अलर्ट पाने के लिए करता है।

Google Keep
Google Keep एक नोटपैड एप्लीकेशन है जहां पर आप अपने हर तरह के डाटा जैसे कि नोट्स, इमेज, लिंक्स यहां पर आप सेव कर सकते हैं।

Google Hangout
Google Hangout एक ऑनलाइन कम्युनिकेशन प्लेटफार्म है जिसको गूगल द्वारा डेवलप्ड किया गया है। जिसपे आप लोगो से चैट, वॉइस और वीडियो कालिंग कर सकते है। वीडियो चैट/कॉल में एक साथ 10 लोगो से जुड़ सकते है

Google Book 
Google Book गूगल द्वारा बनाई गई है इसमें हमे कई सारी बुक मिलती है जिनको हम फ्री में रीड कर करते है

आज हमने इस पोस्ट में Google के बारे में कई सारी बाते बताई है जैसे की Google Kya Hai ?
गूगल किसने बनाया और गूगक्ली के प्रोडक्ट के बारे में बताया है उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके कोई विचार है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है और इस पोस्ट को आपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे। 


Google Kya Hai Video 



Thanks...

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.