Top 10 business ideas in hindi

नमस्कार दोस्तों officialtechs.com में आपका स्वागत  है
आज के समय को देखते हुए सभी आपने कोई छोटा मोटा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है पर कई लोगो को ये पता नहीं होता की वो इस समय कौन सा बिज़नेस करे जिससे की वो एक अच्छी कमाई कर सके आज मैंने इस पोस्ट में 10 business ideas in hindi के बारे में बताया है


Top 10 business ideas in hindi

Travel Agency business 

Travel और tourismभारत के सबसे बड़े उधोगों में से एक UN's World Tourism orgaizatin ( UNWTO ) के अनुसार travel और Tourism Industry दुनिया की कुल नौकरियो में से 6 - 7 परसेंट directly और indirectly प्रदान करती है 

भारत में  travel और Tourism Industry GDP Contribution के मामले में 184 देशो में 12 वे स्थान पर है और 2013 - 2023 के बीच भारत में  Tourism Industry हर साल 7.8 % पर बढ़ने जा रहा है Travel और Tourism  Industry वर्ष 2022 तक 418.9 अरब अमेरिका डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है और इस लिए Travel Agents के रूप में Travel और Tourism Industry मके नए enterpreneurs के लिए बहुत अवसर है

Blogging business 
Blog एक Website के समान है ब्लॉग एक लौ इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है अगर आप अपनी वेबसाइट का सो अच्छे से करते है तो आप गूगल जैसे सर्च इंजन  वेबसाइट रैंक करा सकते है और उस पर अगर अच्छा ट्रैफिक आता है तो उसके बाद आप उसमे Google Ads लगा कर पैसे कमा सकते है 


Mobile Repair Shop 
इंडियन मार्किट में सबसे ज्यादा बिकने वाली चीज़ शायद mobile phone ही है अगर आपको Mobile Repair करना आता है तो इसे आप एक टाइट बजत के साथ शुरू कर सकते  हो  

आजकल लोग आपने स्मार्टफोन्स को बदलने की बजाय रिपेयर करने में विश्वास करते है अगर आप इस बिज़नेस को करते हो तो आप कुछ ही महीने में अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते  हो 


Food Stall Business 
एक फ़ूड स्टाल शुरू करना Food Industry में प्रवेश करने के लिए सबसे आदर्श और किफायती तरीके में से एक कम रिस्क और निवेश Food स्टाल को सबसे प्रॉफिटेबल Food Business Ideas में से एक है आप आपने  स्टाल बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको एक अच्छा प्रोडक्ट बनाना चाहिए जो मांग में होना चाहिए और एक अच्छे लोकेशन में होना चाहिए 

Affiliate Marketing
इंटरनेट पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जो आपको आपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए  भुगतान करते है   प्लेटफॉर्म्स , मोबाइल अप्प्स   माध्यम से आपने  प्रोडक्ट्स को बेच  है Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको कोई निवेश करने जरुरत नहीं है 

Affiliate Marketing में आप किसी को ऑनलाइन प्रोडक्ट रेफेर करते है और जब वो व्यक्ति आपकी आपके रेफेर लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है 

Also, Read

Tuition Business 
भारत में अच्छे शिक्षक की मांग बढ़ रही है अगर आपके पास स्टूडेंट को पढ़ाने  जूनून  तो आप स्कूल के बचो को ट्यूशन पढ़ा सकते है इंटरनेट पर इस के लिए बहुत सारे Online Tutoring प्लेटफार्म है जहाँ आप रजिस्टर कर सकते है 

हर किसी को करियर बनाने के लिए एक अच्छा स्कोर चाहिए इस कलिये स्टूडेंट की संख्या प्राइवेट ट्यूशन के लिए बढ़ती जा रही है जून 2013 तक प्राइवेट टुटोरिअल भारत में 1.5 लाख करोड़ का बिज़नेस था 

Web Designing Business 

अगर आपको वेबसाइट के डिज़ाइन पहलू में रूचि है तो Web Designing Business  आपके लिए सभी करियर ऑप्शन हो सकता है Web Designing Business  शुरू करने से न केवल Coding Skills की जरुरत होती है बल्कि Business Development expertise भी होना चाहिए। 

MLM Network 
Multi-Level Marketing (MLM) जिसे Pyramid Selling Network Marketing और Refer Marketing भी कहा जाता है ये Products pt Services की बिक्री के लिए एक मार्केटिंग रणनीति है 

भारत में कई कम्पनिया है जो Multi-Level Marketing Career opportuities प्रदान करती है अगर आपके पास अच्छे Commuication skills है तो MLM में आपको अच्छे रिटर्न्स मिलने के ज्यादा चांग्स है 
Food Delivery Service Business
Food Delivery Business भारत में विशेष रूप से Urban Cities पर Towns में बहुत लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है आप Swiggy ,Uber Eats , Zomato, Foodpanda, जैसे Food Delivary Platforms से कॉन्टेक्ट कर सकते है और उनके साथ काम कर सकते है 

Candle Making business 
Candle Making business  घर से एक छोटे से बजट के साथ शुरू किया जा सकता है लोग न केवल धार्मिक उद्देश्य के लिए मोमबत्ती खरीते है बल्कि आपने घर और व्यापार स्थानों को Decoration के लिए भी इस्तेमाल करते है है Decorative Candles ककी लोकप्रियता और मांग आपके लिए एक जबरजस्त व्यापार बन सकता है 


तो आज हमे आपको Top 10 business ideas in hindi के बारे बताया है उम्मीद करता हूँ की आपको इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला होगा अगर आपके कोई विचार है तो आप हमे कमेंट करके  बता सकते है इस पोस्ट को आपने सभी फ्रेंड्स कके साथ शेयर जरूर करे 

Thanks... 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.