CA क्या है CA कोर्स कैसे करे ?आज के समय एक अच्छा करियर बनाना कितना जरुरी है एक अच्छा करियर बनाने के लिए हमारे सामने कितने सारे ऑप्शन है हमे इन ऑप्शन में से कोई एकऑप्शन चुनना होता है जिसमे हम आपने परफेक्ट करियर बना सके। इन करियर ऑप्शन में से एक ऑप्शन CA ( Chartered Accountant ) का भी ऑप्शन है कई सारे स्टूडेंट CA में आपने करियर बनाना चाहते है क्युकी
CA ( Chartered Accountant ) एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है आज हमे इस पोस्ट में CA की पूरी
जानकारी हिंदी में देंगे है जैसे - CA क्या है ? ( What Is CA ) CA कोर्स कैसे करे ? CA बनने के लिए
क्या क्या Requriment है? इन सब बातो के जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे।
CA क्या है और ये कितने साल का कोर्स है
CA क्या है
CA में हिसाब - किताब ( Accounting ) के बारे में सिखाया जाता है CA का काम लोगो को Financial सलाह देना वित्तीय से जोड़ी किसी भी तरह के काम जैसे किसी कंपनी का Tax return करना, balance Sheet बनाने का काम CA के द्वारा ही किये जाते है CA में Financial Advice , Business Account और Tax के बारे में सिख्या जाता है ये बहुत ही अच्छी पोस्ट होती है किसी भी Accountant का Status डॉक्टर , इंजीनियर से कम नहीं होता। Ca में आप Banking , Tax और Accountant की Job करके अच्छा पैसा कमा सकते है CA बनाने के लिए आपको बहुत पढाई करनी पड़ती है तब जाकर आप CA की डिग्री पा सकते हो।CA Full From
CA = Chartered Accountant
CA की तैयारी कैसे करे
CA बनने के लिए आपको 10वी Class से ही इसकी तैयारी सुरु कर देनी चाहिए। CA के लिए आप CPT की Exam 12 वी के बाद दे सकते हो।इसके लिए आपकी 12वी Class Commece Subject से होनी चाहिए और उसमे आपके 50% Marks होने चाहिए उसके बाद ही आप इसके Exam दे सकते है CA कोर्स करने की लिए ऐसी बात नहीं है की आपके पास Commerce Subject ही होना चाहिए।
अगर आपने 12वी Class Arts Subject से भी पास की है तब भी आप CPT के Exam दे सकते है लेकिन अगर आपने 12वी Class Commerce से की है तो आपको इसकी Prepration करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्यूंकिआपको 12वि Class में ही Management से संबधित सब्जेक्ट पढाये जाते है।
Also Read.
- बी.टेक कोर्स ( B.Tech Course ) क्या है कैसे करे
- What is Website वेबसाइट क्या है और ये कितने प्रकार की होती है
- SSC GD, CGL, Full Form क्या होता है?
- Best Learning Apps For Students
- Computer kya hai – बेसिक जानकारी हिंदी में
CA कैसे बने।
CA कैसे बने। CA बनने के लिए आपको सबसे पहले CPT की परीक्षा को पास करना होता है CPT की परीक्षा के बाद ही आप आगे की पढाई कर सकते है CPT की परीक्षा 2 लेवल पर होती है।जब आप CA की CPT परीक्षा को पास कर लेते है तब आपको CA करने की अगली प्रोसेस करनी होती है और यह प्रोसेस है IPCC (Integrated Professional Competence Course) आपको IPCC की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और आप इसका रजिस्ट्रेशन केवल तब ही कर सकते है।
जब आप IPCC की Exam को पास कर लेते है और अगर आप इसकी परीक्षा में असफल (Fail) हो जाते है तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन नही करवा सकते IPCC की परीक्षा भी CPT की तरह ही एक साल में 2बार होती है पहली परीक्षा मई महीने में और दूसरी परीक्षा नवंबर महीने में होती है।
CA का सिलेबस
1) CPT = Common Proficiency TestExam Level
Level 1A ) Accounting ( 60 Marks )
B ) Mercantile laws ( 40 Marks )
Level 2
A ) Economics ( 50 Marks )
B ) Quantitive Aptitude ( 50 Marks )
इस परीक्षा में आपको हर विषय 30% मार्क्स चाहिए और कुल मार्क्स 50% होने चाहिए है
2) IPCC (Integrated Professional Competence Course)
CA बनने के लिए आपको CPT के बाद IPCC का एग्जाम देना होता है IPCC में 2 ग्रुप होते है जिसमे से ग्रुप 1 में 4 एग्जाम होते है और ग्रुप 2 में 3 एग्जाम होते है।
Group 1:
- Accounting – (100 Marks)
- Business Laws Ethics And Communication – (100 Marks)
- Cost Accounting And Financial Management – (100 Marks)
- Taxation – (100 Marks)
Group 2:
- Advance Accounting
- Auditing And Assurance
- Information Technology And Strategic Management
इस परीक्षा में आपको हर विषय 40% मार्क्स चाहिए और कुल मार्क्स 50% होने चाहिए है
Articleship
IPCC की परीक्षा पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप की प्रेक्टिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होता है, जैसे ही आपके 3 साल की प्रेक्टिस ट्रेनिंग पूरी हो जाती है इसके 6 महीने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है जो CA बनने के लिए अंतिम परीक्षा (Final Exam) होती है।
CA Final Exam
यह परीक्षा बहुत ही उच्च स्तर (High Level) की परीक्षा होती है। इस परीक्षा को भी दो ग्रुप में बाँटा गया है यह बहुत ही कठिन परीक्षा होती है ये परीक्षा इसलिए कठिन होती है क्योंकि इस परीक्षा में पास होते ही आप CA की डिग्री प्राप्त कर लेंगे और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जायेंगे इस परीक्षा के पहले ग्रुप में आपके 4 पेपर होते है:
Group 1:
- Financial Reporting
- Strategic Financial Management
- Advanced Auditing And Professional Ethics
- Corporate And Allied Laws
Group 2:
- Advanced Management Accounting
- Information Systems Control
- Audit, Direct Tax Laws
- Indirect Tax Laws
CA कितने साल का कोर्स है
CA का पूरा कोर्स 5 साल का होता है अगर आप 12 के बाद पर CA कोर्स करते हो।और अगर ग्रेजुएशन के बेस पर CA कोर्स तो आपको कम से कम 4 साल लगेंगे CA का कम्पलीट कोर्स करने में।
CA कोर्स को फीस
CA Course करने में कितना पैसे खर्च होते है हम इसे 2 भाग में डिवाइड कर सकते है
1 Mandatory Payment जो आपको Institute को देना होता यानि की जो Registration Fees
ICAI को देनी होती।
2 Optional Payment जो आप पैसा खर्च करते हो Coaching Fees and Books में उसे ऑप्शनल पेमेंट कहते है।
Mandatory Payment
A. Foundation Course Fee
Details of Fee | Rs. |
---|---|
Cost of prospectus | 200 |
foundation REGISTRATION FEE | 9,000 |
SUBSCRIPTION FOR STUDENT JOURNAL (OPTIONAL) | 200 |
SUBSCRIPTION FOR MEMBERS JOURNAL (OPTIONAL) | 400 |
TOTAL | 9,800 |
B. Intermediate Course Fee
Registration Charge | BOTH GROUP | Group 1/2 |
---|---|---|
Rs | Rs | |
REGISTRATION Fee | 15,000 | 11,000 |
students activities fee | 2,000 | 2,000* |
REGISTRATION fee as articled assistant | 18,000 | |
Total | 18,000 | 13,000 |
C. Final Course Fee
Details | Rs |
---|---|
FINAL REGISTRATION FEE | 22,000 |
Coaching Fees
Exam Fees
EXAM | FEES |
---|---|
FOUNDATION | 500 Rs |
INTERMEDIATE | 27,000 Rs |
FINAL | 3,300 Rs |
Training Courses Fees
TRAINING COURSES | FEES |
---|---|
ORIENTATION COURSE | 7,000 Rs |
MANAGEMENT AND COMMUNICATION COURSE | 7,000 Rs |
ITT. | 6,500 Rs |
ADVANCE ITT | 7,500 Rs |
Top 10 Best CA Colloege In India
College/ Institute Name
- Desh bhakti Ratnappa Kumbhar College of Commerce
- Jain Coaching Centre
- ETEN CA
- Coimbatore Branch of S.I.R.C. of I.C.A.I.
- Loyola College
- Mar Ivanious College
- Aaaradhya Financial School for Excellence
- Great India Degree College
- Bhavan's Vivekananda College of Science
- Mangalore Branch of SIRC of ICAI
आज हमने इस पोस्ट में CA के बारे में कई सारी इन्फॉमेशन शेयर करी है जैसे की CA क्या है ?CA कोर्स कैसे करे। ,Chartered Accountant कैसे बने उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम
आएगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर ककरे ताकि सब इसके बारे में जानकारी मिले। और कमेंट करके बताये की आपकोये पोस्ट कैसे लगी।
Thanks...
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.