नमस्कार दोस्तों officialtechs.com में आपका स्वागत है
GPS क्या है GPS के बारे तो आप सभी ने सुना होगा GPS जो सभी फ़ोन में आता है आज हम इस पोस्ट में GPS के बारे में बात करेंगे। GPS जो आज के समय में सभी स्मार्टफोन्स में आता है GPS एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम कई सारी जानकारी पा सकते है। आज आपको GPS की सारी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी जैसे GPS क्या है? , GPS कैसे काम करता है?, GPS का इतिहास क्या है ?
GPS का फुलफॉर्म क्या है
GPS का Full Form ( Global Positioning System )
GPS क्या है
GPS का इस्तेमाल किसी भी जगह की लोकेशन को पता करने के लिए किया जाता है ये एक प्रकार का Global Navigation System होता है
GPS का इस्तेमाल करके कोई इंसान किसी भी जगह की दुरी तथा उसका रास्ता आसानी से पता कर सकते है साथ ही आप यह भी पता कर सकते है कि उस रस्ते पर ट्रैफिक कितना है।
GPS की मदद से आप हजारो किलोमीटर का सफर आसानी से कर सकते है। यह आपको आपकी मंजिल तक सही तरीके से पहुंचने में मदद करता है।
GPS का इस्तेमाल किसी की Location Tress करने के लिए भी किया जाता है कई बार पुलिस GPS का इस्तेमाल करके अपराधिओं को पकड़ती है
GPSको सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग ने साल 1960 में बनाया था और उसके बाद ये पूरी दुनिया में फैलता चला गया।
अब सभी Smartphone में GPSकी सुविधा मौजूद रहती है परन्तु बहुत सारे लोग इस इस्तेमाल करना अभी भी नहीं जानते है।
पूरी दुनिया के लोग GPS का सबसे ज्यादा इस्तेमाल रस्ते ढूंढने के लिए करते है।
GPS का इस्तेमाल Train, Aircraft, Bus, जैसी Transportation Service में बहुत ज्यादा किया जाता है।
GPS कैसे काम करता है
GPS सिस्टम तीन चीज़ो पर काम करता है GPS, Reciever Satalite, और Internet Connection |
जब आप GPS का इस्तेमाल करने के लिए आपने स्मार्टफोन में GPS On करते है तो सबसे पहले GPS Reciever Satalite से डाटा रिसीव करता है। फिर आपका फ़ोन जो Data Recieve करता है उसमे सेटेलाइट में अभी का तमे और सेटेलाइट की लोकेशन शामिल होती है।
इससे आपके फ़ोन को पता चलता है की उस Satalite की लोकेशन क्या है।
उसके बाद टाइम में दो चीज़ होती है पहली Send Time दूसरी recieve Time। इन दोनों से आपका फ़ोन का GPS रिसीवर ये पता लगता है की आपका स्मार्टफोन सेटेलाइट से कितनी दुरी पर है।
अगर इस एक Satalite फ़ोन की सही लोकेशन नहीं पता चलती है तो फिर आपके फ़ोन का GPS किसी दूसरे सेटेलाइट से डाटा रिसीव करता है इस तरह ये तीन प्रक्रिया के बाद आप की लोकेशन का पता लगाया जाता है
GPS का इस्तेमाल कहाँ कहाँ पर किया जाता है
वैसे तो आज के समय में GPS का इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है चाहे वो किसी लोकेशन का पता लगाने के लिए करे या फिर रोड का ट्रैफिक चेक करने के लिए। कुछ ऐसी जगह जहाँ GPS का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जैसे
1 Transport
2 Military
3 Disaster
4 Shipping
किन किन देशो के पास खुद का GPS सिस्टम है ?
1 Russia
2 America
3 India
4 European
5 Union
6 China
भारत के पास जो GPS नेविगेशन सिस्टम है उसका नाम Navik है
GPS की History क्या है ?
GPS एक सेटेलाइट आधारित रेडियो नेविगेशन सिस्टम है। इसे अमेरिका की मिलिट्री के लिए साल 1973 में लॉन्च किया गया था।
साल 1983 में एक Korean Airline फ्लाइट गलती से सोवियत संघ के प्रतिबंधित जगह में चली गई जिसके बाद सोवियत संघ ने उस प्लान को विश्पोट कर दिया। उस प्लेन में सवार सभी 239 लोगो की मौत हो गई थी।
इस दुखद घटना के बाद अमेरिका के राष्टपति ने निर्णय लिया की वो GPS को पूरी दुनिया की आम जनता के लिए उपलब्ध करवाएंगे।
इस निर्णय के बाद अमेरिका गोवेरमेंट ने 10 साल में तकरीवन 24 सेटेलाइट लॉन्च किए जिसके बाद 1995 को GPS पहली बार आम जनता के लिए उपलब्ध हुआ।
तभी से हम लोग GPS का इस्तेमाल करते है लेकिन आज के समय में भी कई लोग GPS के बारे जानते भी नहीं।
आज हमने इस पोस्ट मे GPS बारे में बताया है GPS क्या है , GPS कैसे बना। उम्मीद करता हूँ की आपको इस पोस्ट से जानकारी हासिल हुई होगी अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इस आपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे। और कमेंट करके बताए की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
Thanks...
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.