12th के बाद क्या करे
अगर आप एक 12th के स्टूडेंट है या फिर आपने 12th पास करी है। तब शायद आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की 12th के बाद क्या करे। जरूर आपके मन में भी ये सवाल होगा। क्यूंकि सभी स्टूडेंट चाहते है की वो 12th के बाद अपना करियर एक अच्छी फिल्ड में बनाये जिससे वो समाज में अपनी एक पहचान बना सके वैसे तो इस सवाल का कोई आसान सा जबाब नहीं है आजकल सभी स्टूडेंट की रूचि अलग अलग काम में होती है इसी हिसाब से इस सवाल का जबाब भी सब के लिए है अलग-अलग होता है
वैसे तो कुछ स्टूडेंट ऐसे होते जो पहले से ही अपने भविष्य के बारे में सोच लेते है की उने 12th के बाद क्या करना है लेकिन कई स्टूडेंट इस सवाल को लेकर परेशान रहते है होना भी चाहिए क्यूंकि 12th पास होने के बाद हमारी असली ज़िन्दगी चालू होती जिसमे में हमे एक अच्छा करियर बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है 12th के बाद हमे कोई गाइड करने वाला नहीं होता जिसके कारण कुछ स्टूडेंट 12th के बाद पढाई छोड़ देते है और एक नॉर्मल जॉब करने लग जाते है। लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे बेस्ट करियर ऑप्शन बताएँगे जिसमे आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते है इस पोस्ट को हम 3 भागो में डिवाइड करेगें।
A ) Arts Student B ) Science Student C ) Commerce Student
जैसे की हम जानते है स्कूल में हमे 10th तक सभी सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है और 10th पास करते ही हमे अपने रूचि के हिसाब से सब्जेक्ट चुनने होते है जैसे की अगर आपको साइंस सब्जेक्ट रूचि है तो आप 11th क्लास में साइंस ले सकते है अगर आपको मथेस, सब्जेक्ट में रूचि है तो कॉमर्स जैसे सब्जेक्ट ले सकते है कुछ स्टूडेंट ऐसे होते जिनकी साइंस, कॉमर्स जैसे सब्जेक्ट में रूचि होती है लेकिन 10th में अच्छी Percentage न आने के कारण उन्हें Arts सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ते है स्टूडेंट को लगता है की Arts जैसे सब्जेक्ट में कोई करियर ऑप्शन नहीं है इसी बात से कई स्टूडेंट परेशान रहते है आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की 12th के बाद क्या करना चाहिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको 12th के बाद क्या करे इस सवाल का जबाब मिल जायेगा कॉमर्स आर्ट्स या फिर साइंस सब्जेक्ट में ,( carreer option after 12th tips in hindi ) करियर आप्शन आफ्टर 12th टिप्स इन हिंदी.
12th के बाद क्या करे आर्ट्स स्टूडेंट
12th के फाइनल एग्जाम देने के बाद सभी आर्ट्स के स्टूडेंट के मन में ये ही सवाल रहता है की हमे इसके बाद क्या करना चाहिए किस फिल्ड में हमे अपना करियर बनाना चाहिए कौन सा करियर ऑप्शन बेस्ट है ये सवाल सभी 12th के स्टूडेंट में मन में होता है और एक सही चुनव ही हमे एक सक्सेसफुल इंसान बना सकता है लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए हमेशा आपको अपने इंटरेस्ट में ही आगे बढ़ना चाहिए जिस फिल्ड में आपका इंटरेस्ट उसी फिल्ड की पढाई करनी चाहिए। वैसे तो 12th पास करने के आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए काफी सारे ऑप्शन है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है ऐसी ही हमने कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन ऐड किये है (Career tips in arts after 12th )
1 12th के बाद BA करे : अगर आपको 12th के बाद आगे की पढाई करनी है तो आप BA ( Bachelor of Arts ) कर सकते है BA में कई सब्जेक्ट आते है जिसमे से आप अपने इंटरेस्ट के बेस पर चुन सकते है BA की पढाई आप रेगुलर और ओपन दोनों ही तरीके से कर सकते है BA 3 साल का होता है भारत में बहुत ऐसे गोवेर्मेंट कॉलेज है जो BA की पढाई कराते है
2 12th के बाद मास कम्युनिकेशन एंड जौर्नालिस्ट में करियर बनाये : अगर आपका 12th मास
कम्युनिकेशन एंड जौर्नालिस्ट इंटरेस्ट हो तो इसमें अपना करियर बना सकते है आज के समय का ये करियर ऑप्शन काफी बेस्ट है इसमें कई तरह के कोर्स होते है डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स होते है इसमें आपको कई तरह की फिल्ड मिलती है जिसमे अपने इंटरेस्ट के बेस पर चुन सकते है जैसे की एडिटिंग, रिपोर्टिंग, प्रिंट मीडिया, मास कम्युनिकेशन, आदि ऐसे और भी कई फिल्ड है जिसमे आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है।
अगर अपने 12th कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करी है और आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की 12th के बाद क्या करे कॉमर्स स्टूडेंट के आपके पास कई सारे बेस्ट करियर ऑप्शन है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है कॉमर्स सब्जेक्ट में 12th पास करने के बाद आप बैंकिंग, अकॉउंटेन्सी, CA , बी.कॉम जैसे कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है।
1 12th के बाद B.Com करे : अगर आप अपनी आगे की पढाई कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ करना चाहते है तो B.Com के लिए अप्लाई कर सकते है ये 3 साल का होता है B.Com रेगुलर तथा Correspondence है अगर आप Correspondence से B.Com करते है तो इसके साथ ही आप कोई प्रोफेशनल कोर्स भी कर।
2 12th के बाद BBA करे : BBA ( बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन ) कर सकते है अगर आपको लगता है की आपको अपना कोई बिज़नेस करना है आपको बिज़नेस के बारे ज्यादा जानना है तो आप BBA कर सकते है ये एक बेस्ट कोर्स है।
3 12th के बाद (BMS) करे : 12th के बाद BMS ( बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ) कर सकते है ये कोर्स पूरा करने के बाद आपको कई सारे बड़े बड़े कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और एक अच्छा करियर बना सकते है BMS कोर्स इंडिया में कुछ ही साल पहले आया है फिर भी इस कोर्स को करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है ये एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है।
4 12th के बाद CA करे : आप कॉमर्स में चार्टेड अकाउंटेंट कर के सीए(CA) बन सकते है CA का पूरा कोर्स 5 साल का होता है अगर आप 12 के बाद पर CA कोर्स करते हो तो ।और अगर ग्रेजुएशन के बेस पर CA कोर्स करते है तो आपको कम से कम 4 साल लगेंगे CA का कम्पलीट कोर्स करने में। ज्यादातर कॉमर्स के स्टूडेंट्स यही कोर्स करते है.
5 गवर्मेंट एक्साम्स दे : अगर आपको 12th कॉमर्स करने के बाद आगे नहीं पढना है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप 12th के आधार पर SSC के एग्जाम दे सकते है और एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते है। SSC में कई तरह की पोस्ट होती है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है
आपको हमारी द्वारा दी गयी जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। यदि आपको यह लेख 12th के बाद क्या करे हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला है तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Thanks...
कम्युनिकेशन एंड जौर्नालिस्ट इंटरेस्ट हो तो इसमें अपना करियर बना सकते है आज के समय का ये करियर ऑप्शन काफी बेस्ट है इसमें कई तरह के कोर्स होते है डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स होते है इसमें आपको कई तरह की फिल्ड मिलती है जिसमे अपने इंटरेस्ट के बेस पर चुन सकते है जैसे की एडिटिंग, रिपोर्टिंग, प्रिंट मीडिया, मास कम्युनिकेशन, आदि ऐसे और भी कई फिल्ड है जिसमे आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है।
3 Hotel Management में अपना करियर बनाये : होटल मैनेजमेंट भी एक बेस्ट करियर ऑप्शन है मेरे हिसाब से इंडिया में होटल मैनेजमेंट की बहुत ज्यादा मांग है होटल मैनेजमेंट सारी फिल्ड है जिसमे आप किसी भी फिल्ड में डिग्री ले सकते है Travel Agency and Tour Operations, Food & Beverage Service, Kitchen Operations Management, Houeskiping , Etc.. ये कोर्स होटल मैनेजमेंट में ही आते है
4 12th के बाद Event Management में करियर बनाये : Event Management भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है Event Management में भी कई तरह की फिल्ड होती है जैसे की : HR Management , Accountency , Advertisement , Marketing और भीबहुत से ऑप्शन है जिसमे आप एक बेस्ट करियर बना सकते है।
5 12th के बाद law करे : अगर आपको वकील बनना है यानि की Advocate तो आप Law जैसी फिल्ड में डिग्री ले सकते है और एक अच्छे Advocate बन सकते है
6 Graphic Designer में करियर बनाये : Graphic Designer एक अच्छा करियर ऑप्शन है इसमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों कराए जाते है Graphic Designer करने के बाद आप अच्छी कंपनी में जॉब तो कर ही सकते हो साथ ही एक फ्रीलांसर बन के भी प्राइवेट कंपनी के काम कर सकते हो।
7 Teacher Training Course करे : 12th पास करने के बाद अगर आपकी Communication Skilsअच्छी है तो आप टीचर ट्रेनिंग का कोर्स कर सकते है अगर ग्रेजुएशन करने के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स करते तो इसमें आपको ज्यादा लाभ मिलते है।
8 12th के बाद Goverment Job के Exam दे : अगर आपको 12th बाद ज्यादा पढाई नहीं करनी तो आप गोवेर्मेंट जॉब के एग्जाम दे सकते है इसमें भी कई तरह की जॉब होती जिनके एग्जाम 12th के बेस पर कराए जाते है इसमें ग्रुप C ग्रुप D की जॉब मिल सकती है अगर ग्रेजुएशन के बाद गोवेर्मेंट जॉब के एग्जाम देने की सोच रहे है तो फिर आपको कई ऑप्शन मिल जाते है IS Officer , Ssc , Etc... के एग्जाम दे कर एक अच्छी जॉब पा सकते है
9 Professional आर्ट्स को Follow करे : Professional आर्ट्स अगर आप में कोई ऐसी आर्ट्स है जिसमे आप अपना करियर बनाना चाहते है जैसे डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, आदि इंडिया में कई ऐसे कॉलेज है जो Professional आर्ट्स में डिग्री डिप्लोमा जैसे कोर्स कराते है और ये बेस्ट ऑप्शन होता है अपने Hobby को Profession में बदलने का।
112th के बाद B.Tech करे : अगर एक आपको एक इंजीनियर बनना है जैसे कंप्यूटर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर में अपना करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको 12th के बाद B.Tech के ली अप्लाई कर सकते है B.Tech करने के लिए आप डायरेक्ट अप्लाई कर है या फिर इसके एंट्रेस एग्जाम दे कर भी इसमें एडमिशन ले सकते है।
2 B.SC की पढाई करे : अगर आप 12th के बाद भी साइंस में पढाई करना चाहते है तो B.SC ( Bachelor of Science ) में ग्रेजुएशन कर सकते है ये 3 साल का होता है B.SC में भी ऑप्शन मिलते जिसमे आप B.SC की डिग्री ले सकते है जैसे : एग्री कल्चर , हॉटीकल्चर , IT , कंप्यूटर साइंस , etc.. इन में आप किसी भी फिल्ड में B.SC कर सकते है।
3 12th के बाद पीएमटी (PMT) के लिए अप्लाई करे : अगर आपके पास 12th में बायोलॉजी थी और आप डॉक्टर बनना चाहते है तो डॉक्टर की पढाई करने के लिए पीएमटी (PMT) यानि प्री मेडिकल टेस्ट (Pre Medical Test) के लिए अप्लाई कर सकते है और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद डॉक्टर की पढाई कर सकते है और डॉक्टर की फिल्ड में अपना करियर बना सकते है।
8 12th के बाद Goverment Job के Exam दे : अगर आपको 12th बाद ज्यादा पढाई नहीं करनी तो आप गोवेर्मेंट जॉब के एग्जाम दे सकते है इसमें भी कई तरह की जॉब होती जिनके एग्जाम 12th के बेस पर कराए जाते है इसमें ग्रुप C ग्रुप D की जॉब मिल सकती है अगर ग्रेजुएशन के बाद गोवेर्मेंट जॉब के एग्जाम देने की सोच रहे है तो फिर आपको कई ऑप्शन मिल जाते है IS Officer , Ssc , Etc... के एग्जाम दे कर एक अच्छी जॉब पा सकते है
9 Professional आर्ट्स को Follow करे : Professional आर्ट्स अगर आप में कोई ऐसी आर्ट्स है जिसमे आप अपना करियर बनाना चाहते है जैसे डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, आदि इंडिया में कई ऐसे कॉलेज है जो Professional आर्ट्स में डिग्री डिप्लोमा जैसे कोर्स कराते है और ये बेस्ट ऑप्शन होता है अपने Hobby को Profession में बदलने का।
12th के बाद क्या करे Science Student
जैसे की हम सभी को पता है की साइंस सब्जेक्ट को वही बच्चे लेते है जिनका पढाई में ध्यान अच्छा होता है और 10th में अच्छे मार्क्स आते है साइंस लेने वाले बच्चे अपना आगे का करियर डॉक्टर , इंजीनियर में बनाना चाहते है इस कारण ज्यादा तर बच्चे डॉक्टर इंजीनियर जैसी ही फिल्ड को चुनते है इसमें भी कई सारे ऑप्शन होते है जिन्हे आप 12th के बाद कर सकते है करियर टिप्स इन साइंस आफ्टर 12th (Career tips in Science after 12th), 12th के एग्जाम साइंस से पास करने के बाद आप नीचे बताये गए कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है और आगे की पढाई पूरी कर सकते है.112th के बाद B.Tech करे : अगर एक आपको एक इंजीनियर बनना है जैसे कंप्यूटर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर में अपना करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको 12th के बाद B.Tech के ली अप्लाई कर सकते है B.Tech करने के लिए आप डायरेक्ट अप्लाई कर है या फिर इसके एंट्रेस एग्जाम दे कर भी इसमें एडमिशन ले सकते है।
2 B.SC की पढाई करे : अगर आप 12th के बाद भी साइंस में पढाई करना चाहते है तो B.SC ( Bachelor of Science ) में ग्रेजुएशन कर सकते है ये 3 साल का होता है B.SC में भी ऑप्शन मिलते जिसमे आप B.SC की डिग्री ले सकते है जैसे : एग्री कल्चर , हॉटीकल्चर , IT , कंप्यूटर साइंस , etc.. इन में आप किसी भी फिल्ड में B.SC कर सकते है।
3 12th के बाद पीएमटी (PMT) के लिए अप्लाई करे : अगर आपके पास 12th में बायोलॉजी थी और आप डॉक्टर बनना चाहते है तो डॉक्टर की पढाई करने के लिए पीएमटी (PMT) यानि प्री मेडिकल टेस्ट (Pre Medical Test) के लिए अप्लाई कर सकते है और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद डॉक्टर की पढाई कर सकते है और डॉक्टर की फिल्ड में अपना करियर बना सकते है।
4 12th के बाद इन कोर्स के लिए अप्लाई करे :
Diploma Courses , | Hotel Management |
M.Sc (Master of Science) , | Designing |
LLB (Bachelor of Law) , | Animation and Multimedia Courses |
Travel Courses , | Tourism Courses |
B.Arch (Bachelor of Architecture) , | Defense (Army Navy Air force) |
12th के बाद क्या करे कॉमर्स स्टूडेंट
अगर अपने 12th कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करी है और आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की 12th के बाद क्या करे कॉमर्स स्टूडेंट के आपके पास कई सारे बेस्ट करियर ऑप्शन है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है कॉमर्स सब्जेक्ट में 12th पास करने के बाद आप बैंकिंग, अकॉउंटेन्सी, CA , बी.कॉम जैसे कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है।
1 12th के बाद B.Com करे : अगर आप अपनी आगे की पढाई कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ करना चाहते है तो B.Com के लिए अप्लाई कर सकते है ये 3 साल का होता है B.Com रेगुलर तथा Correspondence है अगर आप Correspondence से B.Com करते है तो इसके साथ ही आप कोई प्रोफेशनल कोर्स भी कर।
2 12th के बाद BBA करे : BBA ( बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन ) कर सकते है अगर आपको लगता है की आपको अपना कोई बिज़नेस करना है आपको बिज़नेस के बारे ज्यादा जानना है तो आप BBA कर सकते है ये एक बेस्ट कोर्स है।
3 12th के बाद (BMS) करे : 12th के बाद BMS ( बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ) कर सकते है ये कोर्स पूरा करने के बाद आपको कई सारे बड़े बड़े कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और एक अच्छा करियर बना सकते है BMS कोर्स इंडिया में कुछ ही साल पहले आया है फिर भी इस कोर्स को करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है ये एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है।
4 12th के बाद CA करे : आप कॉमर्स में चार्टेड अकाउंटेंट कर के सीए(CA) बन सकते है CA का पूरा कोर्स 5 साल का होता है अगर आप 12 के बाद पर CA कोर्स करते हो तो ।और अगर ग्रेजुएशन के बेस पर CA कोर्स करते है तो आपको कम से कम 4 साल लगेंगे CA का कम्पलीट कोर्स करने में। ज्यादातर कॉमर्स के स्टूडेंट्स यही कोर्स करते है.
5 गवर्मेंट एक्साम्स दे : अगर आपको 12th कॉमर्स करने के बाद आगे नहीं पढना है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप 12th के आधार पर SSC के एग्जाम दे सकते है और एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते है। SSC में कई तरह की पोस्ट होती है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है
6 12th के बाद आप इन कोर्स को भी कर सकते है।
B.B.A (Bachelor of Business Administration) , | B.B.S (Bachelor of Business study) |
B.E.M (Bachelor of Event Management) | B.Sc ( In Animation and Multimedia) |
B.F.D (Bachelor of Fashion Design) | B.E.Ed ( Bachelor of Elementary Education) |
B.P.Ed (Bachelor of Physical Education) | Professional Computer Course |
B.F.A (Bachelor of Finance Accountancy) | B.C.A (Bachelor of Computer Application) |
12th के बाद ऑनलाइन करियर बनाये
जैसे की आप सबको पता की आज के समय में हर चीज़ ऑनलाइन हो गई ऐसे में अगर आप अपना ऑनलाइन करियर बनाना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। आजकल ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन को महत्व मिलता है ऑनलाइन में कई सारी ऐसी फिल्ड है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है जैसे , डिजिटल मार्केटिंग , ब्लॉग्गिंग, MLM , etc.. ऐसी कई फिक्ड है जिसमे आप बेतहर करियर बना सकते है अगर इसके बारे पूरी जानकारी जाननी है आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपके लिए इस टॉपिक पर एक आर्टिकल लिख देंगे।आपको हमारी द्वारा दी गयी जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। यदि आपको यह लेख 12th के बाद क्या करे हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला है तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Thanks...
1 टिप्पणियाँ
𝚈𝚘𝚞 𝚊𝚛𝚎 𝚛𝚒𝚐𝚑𝚝 𝚊𝚜𝚎 𝚑𝚒 𝚔𝚛𝚝𝚎 𝚛𝚑𝚘 𝚋𝚑𝚊𝚒 𝚊𝚊𝚐𝚎 𝚝𝚊𝚔 𝚙𝚑𝚞𝚌𝚑 𝚓𝚊𝚘 𝚖𝚎𝚛𝚒 𝚍𝚞𝚊 𝚊𝚊𝚙𝚔𝚎 𝚜𝚊𝚝𝚑 𝚑𝚊𝚒
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.